पटना में बुलडोज़र एक्शन। माकान ध्वस्त करने पहुंची जेसीबी
राजीव नगर के नेपाली नगर में 20 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण करने भरी संख्या में पहुंची पुलिस बल राजिव नगर के नेपाली नगर इलाके में स्तिथि तानावपूर्ण हैं।
1. बीते डेढ़ माह पहले 90 से अधिक अवैध मकानों को हटाने के नोटिस जारी गया था।
Nbc24 desk:- राजीव नगर के नेपाली नगर में 20 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण करने भरी संख्या में पहुंची पुलिस बल राजिव नगर के नेपाली नगर इलाके में स्तिथि तानावपूर्ण हैं। आधा दर्जन जेसीबी के साथ सीओ,सदर,आवास बोर्ड के अधिकारी पहुंचे नेपाली नगर 20 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण करने भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ।
बीते डेढ़ माह पहले 90 से अधिक अवैध मकानों को हटाने के नोटिस जारी गया था। नोटिस मिलने के बाद नेपली नगर में रह रहे लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। वही पटना सदर कार्यालय में 20 एकड़ ज़मीन के लिए कई बार पदाधिकारी के साथ बैठक में सरकार के द्वारा किसान की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
आपको बता दे की 20 एकड़ भूमि पर हाईकोर्ट जजस समेत अन्य भवन का निर्माण होना है।